पीएम रिपोर्ट में प्रसूता की मौत का स्पष्ट कारण का नहीं पता चला, विसरा परीक्षण उसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही होगी आगे की कार्यवाही

0
Advertisements

भेलसर(अयोध्या): रुदौली कोतवाली क्षेत्र के रुदौली भेलसर रोड पर स्थित ग्राम खैरनपुर के स्वाति मेडिकल सेंटर में मृत प्रसूता की हुई मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है लेकिन जांच महिला की मौत का कारण स्पष्ट न होनें की वजह से अस्पताल के विरुद्ध होने वाली आगे की कार्यवाही रुक गई है। वहीं जांच को विसरा परीक्षण के लिए भेजा जाएगा जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही प्रसूता की हुई मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अभी तक इस महिला की हुई मौत की घटना से संबंधित कोई शिकायती प्रार्थना पत्र पीड़ित द्वारा कार्यवाही के लिए स्वास्थ्य विभाग को नहीं दिया गया है जिस कारण स्वास्थ्य विभाग इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।

Advertisements

इस सम्बंध में रुदौली कोतवाली प्रभारी शशिकांत यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तो आ गई है लेकिन इस रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं है अब इसे विसरा परीक्षण के लिए भेजा जाएगा उसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से इस मामले में समझा जा रहा है कि इस केस में क्या हो सकता है।फ़िलहाल अस्पताल संचालक संजय कुमार यादव पुलिस कस्टडी में हैं। वहीं जब इस सम्बन्ध में सीएचसी अधीक्षक डाक्टर मदन बर्नवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आज एडिशनल सीएमओ डाक्टर डी.के.शर्मा किसी अन्य कार्य से रूदौली सीएचसी आए थे उनसे मैने इस सम्बन्ध में बात की तो उन्होंने बताया कि अभी विभाग को इस इस मामले में कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है।उन्होंने कहा कि अगर पीड़ित द्वारा शिकायती पत्र दिया जाएगा तो उसकी एक जांच कमेटी बनाकर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।

See also  आदित्यपुर : अनियंत्रित हाइड्रा ने बुजुर्ग महिला को कुचला, इलाज के दौरान मौत, वाहन जब्त, चालक फरार

ज्ञात को कि अभी 20 जुलाई 2022 दिन बुधवार को रूदौली भेलसर रोड पर स्थित स्वाति मेडिकल सेंटर में भर्ती प्रसूता मुस्कान पत्नी निर्मल कुमार निवासी ग्राम भिटौरा थाना कोतवाली रूदौली का इसी स्वाति मेडिकल सेंटर में ऑपरेशन से दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था उसके दसवें ही दिन महिला मौत हो गई थी।जिसपर परिजनों द्वारा स्वाति मेडिकल सेंटर के डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए काफी हंगामा किया था और कार्यवाही के लिए रुदौली कोतवाली में तहरीर दी थी।मृतक महिला के पति की तहरीर पर स्वाति मेडिकल सेंटर पहुंची रुदौली कोतवाली पुलिस ने स्वाति मेडिकल अस्पताल के संचालक संजय यादव को हिरासत में ले लिया था और मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया था।

Thanks for your Feedback!

You may have missed