वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के  द्वारा पेश बजट पूरी तरह से चुनावी :अंबुज कुमार

0
Advertisements

आदित्यपुर (संवाददाता):-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के  द्वारा पेश बजट पूरी तरह से चुनावी बजट है ।बजट के प्रावधान खाद्य वस्तुओं पर महंगाई बढ़ाने वाली साबित होगी! इससे आम आदमी में गरीबी और बढ़ेगी ।नौजवानों के लिए रोजगार का कोई रोडमैप बजट में दिखाया नहीं गया है! किसान एवं मजदूर बजट मैं पूरी तरह से छले गए हैं । जीएसटी नोटबंदी एवं कोरोनावायरस के कारण जहां करोड़ नौकरियां समाप्त हुई है और लोगों की आमदनी काफी कम हो गई है।  उन परिस्थितियों में इनकम टैक्स छूट का लाभ बहुत थोड़े से लोगों को मिलेगा। इनकम टैक्स के संबंध में शायर की यह पंक्तियां चरितार्थ होती है कि सियासत इस कदर आवाम पर एहसान करती है। आंखे छीन लेती है फिर चश्मे दान करती है।

Advertisements
See also  सोनारी थाना के पुलिस पदाधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप

Thanks for your Feedback!

You may have missed