जेपीएससी आंदोलनकारी छात्रों पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज निंदनीय, एक भी परीक्षा बिना विवाद रहित आयोजित ना हो पाना सरकारों की विफलता को दर्शाता है-समर महतो

Advertisements

 जमशेदपुर :- आंदोलनकारी जेपीएससी अभियार्थियों पर लाठीचार्ज पर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के राज्य सचिव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि झारखंड राज्य का गठन झारखंड के नौजवानों युवाओं छात्रों महिलाओं के सुनहरे भविष्य के सपने के आधार पर किया गया था। इसके लिए हजारों आंदोलनकारी शहीद भी हुए थे। परंतु झारखंड गठन के बाद यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य के सबसे बड़े प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति करने वाले आयोग झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) द्वारा अब तक सात बार परीक्षाओं का आयोजन किया गया ।परंतु प्रत्येक बार यह परीक्षा विवादों में रही और इन विवादों के बीच सरकारों के ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ा ,परंतु हजारों लाखों छात्रों का भविष्य जरूर बर्बाद हो गया।

Advertisements

वर्तमान 7वी से 10वी जेपीएससी परीक्षा में भी महा घोटाले और त्रुटियां स्पष्ट रूप से निकलकर सामने आई है। इसको लेकर हजारों छात्र-छात्राएं आज रांची के जेपीएससी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे,इस बीच छात्रों के ऊपर बर्बरता पूर्ण तरीके से लाठीचार्ज किया गया जो कि काफी निंदनीय है।झारखंड गठन के बाद अब तक एक भी सिविल सेवा की परीक्षा सही तरीके से आयोजित नहीं हो पाना यह दर्शाता है कि सरकार किस प्रकार से छात्रों नौजवानों और रोजगार के प्रति उदासीन हैं। वर्तमान सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को सरकारों में रहने का मौका मिला है परंतु किसी ने भी छात्रों नौजवानों के हित को देखते हुए परीक्षा और रोजगार के प्रति सकारात्मक कदम नहीं उठाए है।

केवल राजनीतिक रोटियां सेंक कर सत्ता हासिल करने का काम किया है। वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार के 2 वर्ष होने वाले हैं परंतु जिन वादों के साथ सरकार सत्ता में काबिज हुई थी।उसे पूरा करने में वह पूर्णता असफल रही है।और छात्रों नौजवानों को रोजगार के वादों पर पूर्णता विफल हुई है।झारखंड गठन के बाद प्रत्येक सरकारों ने छात्र नौजवानों युवाओं को केवल ठगने का काम किया है।ऐसे में इन त्रुटियों विवादों और महा घोटालों के खिलाफ लड़ने के लिए छात्रों नौजवानों के पास आंदोलन के सिवाय और कोई विकल्प नहीं बचता है।छात्र संगठन ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन आंदोलनकारी छात्रों नौजवानों के साथ खड़ा है, और इसके आंदोलन के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ने का समर्थन करता है।

You may have missed