चक्रधरपुर में मिले महिला के शव की हुई पहचान, आदित्यपुर की रहने वाली थी राजकुमारी, दुष्कर्म के बाद बेरहमी से कर दी गई थी हत्या
चक्रधरपुर/आदित्यपुर:-पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना अंतर्गत पुसालोटा के टुंगरी गांव में बीते दिनों झाड़ियों में मिले शव की पहचान पुलिस ने कर ली है. मृतका की पहचान आदित्यपुर से मिरूडीह निवासी 28 वर्षीय राजकुमारी सामड़ के रूप में की गई. मृतका के भाई राजकुमार सिरका ने उसकी पहचान की है. राजकुमार ने बताया कि उसकी बहन ने तीन साल पहले मिरूडीह निवासी रमेश सामड़ से प्रेम विवाह किया था. रमेश पूर्व से ही शादीशुदा था. बहन से शादी करने के बाद उसने तीसरी शादी भी की. उसकी दोनों पत्नियां आदित्यपुर में ही रहती है. वह घर के पास ही एक कंपनी में मजदूरी करता है. उसने बताया कि घटना के दिन रमेश राजकुमारी को मेला घुमाने लेकर आया था. दुसरे दिन उसका शव बरामद किया गया. तब से लेकर रमेश फरार चल रहा है और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है. वहीं परिजनों ने बताया कि घटना के कुछ दिनों पहले रमेश ने राजकुमारी और उसकी तीसरी पत्नी की भी हत्या की बात कही थी.
आरोपी को पकड़ना पुलिस के लिए बना चुनौती
पुसालोटा के टुंगरी में अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया था. मृतका की पहचान होने के बाद अब पुलिस के सामने आरोपी को पकड़ना एक चुनौती बन गया है. महिला के चेहरे पर पत्थर से वार किया गया था. उसके गर्दन की हड्डी भी तोड़ दी गई थी. पुलिस का मानना है कि हत्या में किसी एक का हाथ नहीं हो सकता. जिस तरह से हत्या की गई है उसमें दो या दो से अधिक व्यक्ति के शामिल होने की आशंका है. रमेश की गिरफ्तारी के बाद ही मामला साफ हो पाएगा.
ये है घटना
25 अगस्त की सुबह स्थानीय लोगों ने पुसालोटा के टुंगली गांव में झाड़ियों में एक महिला का शव पाया था. शव की जानकारी पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में पाया गया था जिससे यह प्रतित हो रहा था कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई है.