जादूगोड़ा में ईंट भट्ठा में काम करने गई युवती का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, विधायक ने भी लिया संज्ञान…



लोक आलोक डेस्क/जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के जादूगोड़ा में ईंट भट्ठा में काम करने के लिए गई पोटका के चाकड़ी गांव की युवती का शव ईंट भट्ठा के बगल में ही बरामद किया गया है. शव अद्धनग्न अवस्था में बरामद किया गया है. इसको लेकर यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि पहले युवती के साथ दुष्कर्म किया गया है और फिर साक्ष्य को छिपाने के लिए उसकी हत्या कर दी गई होगी. पूरे मामले में पोटका विधायक संजीव सरदार की ओर से भी संज्ञान में ले लिया गया है. उन्होंने एसएसपी, डीएसपी और थानेदार को फोन कर मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.


बताया गया कि सविता हाड़तोपा के मुर्गागुट्टू में ईंट भट्ठा में काम करती थी और वहीं पर रह रही थी. ईंट भट्ठा के बगल में ही शव पड़ा होने की सूचना शुक्रवार की देर रात परिवार के लोगों को मिली थी. परिजनों ने कहा कि शव अद्धनग्न अवस्था में पड़ा हुआ था. इससे लग रहा है कि उसके साथ पहले दुष्कर्म किया गया होगा इसके बाद ही हत्या की गई होगी. परिवार के लोगों का कहना है कि जबतक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तबतक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करने वाले हैं. अब देखना है कि पुलिस मामले में कबतक कार्रवाई करती है और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजती है.
