टाटा ग्रुप के संस्थापक की मनाई गई जयंती, वाईस प्रेसिडेंट नवल टाटा समेत अन्य ने किया पुष्प अर्पित…

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- जमशेदजी नसरवानजी टाटा साहब की जयंती शहर में बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाई जा रही है. 2 मार्च को देर शाम लाइटिंग का विधिवत उद्घाटन हुआ और 3 मार्च के अहले सुबह से टाटा स्टील कंपनी परिसर में जमशेदजी नसरवानजी टाटा साहब के आदम कद प्रतिमा पर टाटा संस के वाइस प्रेसिडेंट नवल एन टाटा ने पुष्प माला चढ़ा श्रद्धा सुमन अर्पित की वहीं इस मौके पर टाटा स्टील के सीईओ टीवी नरेंद्रन टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी सहित रुचि नरेंद्र एवं डेज़ी ईरानी एवं यूनियन के नेताओं ने टाटा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. पोस्टल पार्क में भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया जहां जुस्को के एमडी ऋतुराज सिन्हा जुस्को के कैप्टन धनंजय मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. शहर की सामाजिक संस्था ने टाटा साहब को झांकी निकाल कर श्रद्धांजलि दी. जनता को संबोधित करते हुए नोएल टाटा ने टाटा कंपनी की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि जमशेदपुर पूरे विश्व में नाम कर चुका है. स्वच्छ भारत मिशन हो या स्टील की दुनिया सभी उपलब्धियां हासिल की.

Advertisements
See also  सुंदरनगर में कब्जे की मकान में चल रहा था स्कूल, कंडोम समेत अन्य सामान बरामद, पुलिस कर रही है जांच...

Thanks for your Feedback!

You may have missed