जुबली पार्क को खुलवाने को लेकर आंदोलन की कल से होगा शंखनाद: शशि मिश्रा

Advertisements

जमशेदपुर:-  नागरिक सुविधा मंच झारखंड के संयोजक शशि कुमार मिश्र ने कहा जुबली पार्क सड़क मामले को लेकर प्रथम आंदोलन का शुभारंभ जमशेदपुर के ही नही बल्कि भारत के महापुरुष जनक एवं टाटा शहर के संस्थापक जमशेदजी नुसरवानजी टाटा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हम सभी उनके सपनों का जमशेदपुर को बचाने के लिये आंदोलन को प्रारंभ करेंगे।
साथ ही यह संकल्प और प्रार्थना भी करेंगे। भगवान उन लोगों को सद्बुद्धि दें जो इस शहर की जनता को नुकसान पहुचाना चाहते हैं, क्योंकि नशरवान जी टाटा ने टाटा स्टील कंपनी के साथ-साथ अपने व्यवसाय के साथ साथ आम जनों के लिए इस शहर को बसाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था।।आज उनके सपनों को तोड़ा जा रहा है। उन महापुरुष को माल्यार्पण करने के बाद फिर चरणबद्ध आंदोलन को प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : नौ दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का हुआ समापन, सम्मानित हुए पदाधिकारी, महाभण्डारा में उमड़े लोग

You may have missed