आरोपियों ने चुराए थे मोबाइल, जज को मारने से पहले, धनबाद थाने के मुंशी सस्पेंड।

Advertisements
Advertisements

धनबाद:- जज उत्तम आनंद को ऑटो से धक्का मारने वाले आरोपी लखन वर्मा व राहुल वर्मा ने 27 जुलाई की रात हिल कॉलोनी में रहने वाले शुभेंदु विश्वकर्मा की तीन मोबाइल चुराई थी, घटना के बाद सुभेंदु ने धनबाद थाना में चोरी की लिखित शिकायत की, लेकिन मुंशी विजय यादव ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की और आवेदन अपने पास रख लिया.

Advertisements
Advertisements

इसके बाद धनबाद थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनय कुमार ने मुंशी के खिलाफ कार्य में लापरवाही की रिपोर्ट एसएसपी संजीव कुमार से की. एसएसपी ने गुरुवार को विजय यादव को सस्पेंड कर दिया है और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिया है. गौरतलब है कि लखन वर्मा व राहुल वर्मा ने 27 जुलाई की रात पाथरडीह निवासी सुगनी देवी की ऑटो चुरायी थी. इसके बाद स्टेशन में दोनों ने शराब पी और ऑटो लगाकर हिल कॉलोनी चले गये. यहां पर मोबाइल चुराने के बाद वापस स्टेशन आये और नशा किया था.

28 जुलाई की सुबह रणधीर वर्मा चौक पर लखन वर्मा ऑटो से जज उत्तम आनंद को धक्का मार कर फरार हो गया था. पुलिस रेस हुई, इनकी गिरफ्तारी हुई. इनके पास से तीनों मोबाइल बरामद हुआ. इसके बाद मोबाइल मालिक का पता लगाकर पूछताछ हुई थी. इतना कुछ होने के बाद भी मुंशी विजय यादव ने आवेदन को आगे नहीं बढ़ाया और न ही प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना प्रभारी को दिया.

See also  झारखंड की सड़कों पर जमी बर्फ़ ', अगले 7 दिन तक बारिश का दौर रहेगा जारी ; IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट...

You may have missed

WhatsApp us