राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 74 वें पुण्यतिथि एवं राष्ट्रीय “शहीद दिवस ” मनाया गया

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 74 वें पुण्यतिथि एवं राष्ट्रीय “शहीद दिवस ” के अवसर पर आज शहर की जानी-मानी समाजसेविका सह सामाजिक संगठन – “सृष्टि” महिला विकास सहयोग समिति बिहार /झारखंड की अध्यक्षा और महासचिव- ” राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन” – रानी गुप्ता ने जमशेदपुर स्थित गांधी घाट पहुंचकर गांधी जी की प्रतिमा पर नम आंखों से माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। मौके पर संस्था के शीर्ष पदाधिकारियों ने भी बारी-बारी से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर मौजूद संस्था की अध्यक्षा व समाजसेवी रानी गुप्ता ने महात्मा गांधी के बारे में कहा वे सच्चे अर्थों में महात्मा थे जिन्होंने आजीवन लोक हित में काम किए उन्होंने अपनी त्याग तपस्या और संघर्ष के बल पर देश को गुलामी से आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया । उनकी कुर्बानी के आगे समस्त देशवासी नतमस्तक हैं ।उन्होंने देशवासियों को सत्य ,अहिंसा और सत्याग्रह का राह दिखाया। उनके आदर्शों को आज भी पूरे विश्व में पूरा सम्मान दिया जाता है। वह हमारे देश के महान विभूतियों में अग्रणी हैं ।उनका बलिदान देश हित में स्वर्ण अक्षरों में सदैव अंकित है ।समस्त राष्ट्र आज शहीद दिवस के रूप में उन्हें याद कर रहा है। उनके आदर्शों को हमें आत्मसात करने की आवश्यकता है तभी हम सच्चे अर्थों में देश का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं तभी सही मायने में राम राज्य की स्थापना की जा सकती है। इस मौके पर अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए संस्था की ओर से अमित उपाध्याय, सुनीता झा ,सोनू कुमार ,अनुराधा कौर , रीना दत्ता , सुधा मिश्रा , कमलजीत कौर , जसवीर कौर , सरोज गुप्ता , मीरा झा ,अमित श्रीवास्तव, नीलम देवी और अनीता सिंह कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

Advertisements
Advertisements

You may have missed