आदित्यपुर रेलवे यार्ड में चोरों का आतंक जारी…
Advertisements
आदित्यपुर :- आदित्यपुर रेलवे यार्ड में मालगाड़ी से माल चोरी करने वाले चोरों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है. चोरों के कार्य में रोड़ा बन रहे रेलवे कर्मी प्लेटियर पर शुक्रवार की सुबह चोरों ने चलती मालगाड़ी से लोहे का प्लेट फेंककर जान से मारने की कोशिश की. हालांकि रेलवे कर्मी बाल-बाल बच गया.रेलवे की पटरी पर काम करने वाले प्लेटियर ने इसकी शिकायत आरपीएफ के ओपी में की है. बता दें कि आदित्यपुर रेलवे यार्ड से मालगाड़ी से सामान की चोरी खूब होती है, जिसको लेकर प्लेटियर उन्हें रोकते हैं. आज इसी का परिणाम है कि चोरों ने सुबह रेल पटरी पर काम कर रहे प्लेटियर पर लोहे का प्लेट फेंककर जान लेने की कोशिश की.
Advertisements