सांप डसने से दस वर्षीय छात्र की मौत
Advertisements

Advertisements

सोनुवा।सोनुवा के बालजोड़ी पंचायत चमकपुर गांव में सांप डसने से एक दस वर्षीय छात्र की मौत सोमवार देर रात को हो गई। जानकारी के मुताबिक चमकपुर गांव के चन्द्र मोहन सिंह के दस वर्षीय पुत्र अभिषेक सिंह के पैर में सोमवार शाम को एक सांप ने काट दिया। जिसकी जानकरी परिजनों को सोमवार रात के समय हुई। जिसके बाद परिजनों ने सोमवार देर रात करीब ढाई बजे अभिषेक को ईलाज के लिए सोनुवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। अभिषेक सिंह झाडगांव स्कूल का छात्र था। उसके असमय मौत से गांव में शोक का माहौल है।
Advertisements

Advertisements

