एनआईटी फेमिली क्लब में रंगारंग नृत्य और गीतों की प्रस्तुति के साथ धूमधाम से मना तीज महोत्सव

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : सावन के पावन महीने में उत्साह और आनंद के साथ राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर के परिसर स्थित क्लब हाउस में संस्थान के महिला क्लब के सदस्यों द्वारा पूरे उत्सवपूर्ण माहौल में दीप जलाकर रंगारंग नृत्य और गीतों की प्रस्तुति के साथ धूमधाम से तीज महोत्सव मनाया गया। तीज उत्सव विवाहित महिलाओं द्वारा देवी पार्वती और भगवान शिव के सम्मान में एंव उनसे अखंड सौभाग्य के आशीर्वाद प्राप्ति की कामना के साथ की जाती है। अखंड सौभाग्य का पर्व तीज के अवसर पर महिलाओं ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं एंव महिला क्लब की प्रेसिडेंट एंव संस्थान निदेशक की धर्मपत्नी  इंद्राणी सूत्रधर ने भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की आराधना करते हुए उनके समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

Advertisements
Advertisements

तीज महोत्सव कार्यक्रम में मेहंदी लगाने के साथ ही मनमोहक परिधान में सजी-धजी महिलाओं ने ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया एवं सावन के गीत के साथ कई लोकगीत भी गाए। इस मौके पर पारंपरिक परिधान पहनकर महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया।
सौन्दर्य प्रतियोगिता में श्रीमति प्रियंका सिन्हा तीज क्वीन के रूप में जहां बाजी जीत ले गई वहीं काफी महिलाओं ने आयोजित महोत्सव में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। नृत्य, गीत एंव संगीत कार्यक्रम में कई महिलाओं के साथ साथ पुरुष एंव बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्‍ध कर दिया।

युगल नृत्य में पाखी एंव गुड़िया, देवयांशी एंव अयोध्या, सारिका एवं रशमि और प्रियंका एवं पुनम ने और गाना राउंड में श्रीमति इंद्राणी सूत्रधर, रीना साहू, चन्दन और रीता ठाकुर ने शानदार गानों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोहा लिया। वहीं एकल नृत्य प्रतियोगिता में रश्मि ढल्ला, सारिका, दिव्या, त्रिचा, रेणु सिंह के साथ साथ कई अन्य महिलाओं ने शानदार प्रस्तुति दी । ग्रुप डांस में प्रभा चाँद, गीता कुमारी, गीता प्रसाद, प्रीति श्रीवास्तव,रचना यादव, पुनम, प्रियंका, मीना,और रंजना ने अपनी प्रस्तुति से आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में संस्थान के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधर, कुलसचिव कर्नल (डॉ.) निशीथ कुमार राय के साथ साथ संस्थान के कई प्रोफेसर एवं पदाधिकारी भी अपने परिवार के संग कार्यक्रम में शामिल हुए।

See also  चाईबासा के युवक ने राजनगर ससुराल में किया सुसाइड

तीज महोत्सव कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधर ने मुकेश के गाना “जाने कहाँ गए वो दिन, कहते थे तेरी राह में…….” गा कर सभी को अचंभित कर दिया वहीं अपनी धर्मपत्नी इंद्राणी सूत्रधर के साथ “क्या यही प्यार है, हाँ यही प्यार है….” सुनाकर सभी को मंत्रमुग्‍ध कर दिया। कार्यक्रम की रूपरेखा का दायित्व संस्थान की महिला क्लब की सचिव रचना यादव एंव रश्मि ढल्ला के नेतृत्व में सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम का समापन शानदार स्वरुचि भोजन के साथ सभी उपस्थित सदस्यों का आभार धन्यवाद व्यक्त करते हुए किया गया । तीज महोत्सव को सफल बनाने में प्रो. एस. बी. प्रसाद, प्रो. प्रभा चाँद ने विशेष योगदान दिया।

Thanks for your Feedback!

You may have missed