Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी, सिंहभूम की अनुषांगिक इकाई सैनिक एंड फ्रेंड्स की फिटनेस टीम “जय हो” के 14 सदस्यों ने आज सुबह तड़के 5:15 पर दलमा ट्रैकिंग प्रारंभ किया और सब लोग सकुशल 8:50 पर वापस नीचे वेव इंटरनेशनल होटल के सामने, स्टार्टिंग पॉइंट पर, पहुंचे। इस ट्रैकिंग का मुख्य उद्देश्य शारीरिक फिटनेस के परख का पैमाना एवं साथ ही साथ स्वच्छता अभियान एवं वन संसाधन के संरक्षण के प्रवृत्ति को बढ़ावा देना था। सामान्य से ज्यादा तापमान, रामनवमी एवं रोजा होने के बावजूद भी टीम के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। “जय हो” टीम के संयोजक हरेंदु कुमार शर्मा, प्रांतीय महासचिव सुशील कुमार सिंह तथा जिला उपाध्यक्ष डॉ कमल शुक्ला के मार्ग दर्शन एवं नेतृत्व में आज का यह कार्यक्रम संपन्न किया गया। आज के इस रोमांचकारी ट्रैकिंग में मुख्य रूप से हंसराज सिंह, डॉक्टर ताहिर हुसैन, विवेक कुमार, अर्जुन ठाकुर एवं सुशांत सिंह सम्मिलित हुए। ज्ञात हो कि पूर्व सैनिकों की फिटनेस टीम “जय हो” प्रत्येक तीन महीने में ऐसी रोमांचकारी एवं मनोरंजक ट्रैकिंग का आयोजन करता है जिसमें कोई भी सैनिक अथवा असैनिक भाग ले सकता है।

Advertisements
Advertisements
See also  जिले के कस्तूरबा विद्यालयों को सीएसआर मद से मिले 62 पुस्तक का सेट, डीसी ने कहा पुस्तक विद्यार्थियों का सच्चा मित्र

You may have missed