टाटा मोटर्स के कर्मचारी वी सुर्यप्रकाश को स्टेशन जाते समय हार्ट-अटैक, टी एम एच ले जाते समय दर्दनाक मौत

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-टाटा मोटर्स के कर्मचारी वी सुर्यप्रकाश को स्टेशन जाते समय हार्ट-अटैक, टी एम एच ले जाते समय दर्दनाक मौत . टाटा मोटर्स कंपनी के मशीन स्पेयर परचेस डिपार्टमेंट के कर्मचारी एवं सीतारामडेरा निवासी 48 वर्षीय श्री वी सूर्य प्रकाश का आज स्टेशन जाने के दौरान रास्ते मे हार्ट अटैक हो जाने पर टी एम एच ले जाने के क्रम में रास्ते मे मौत हो गई, उनके परिवार में दो बेटी भाई एवं माता पिता की खबर मिलते ही चितिंत दुखो होकर गम में डूब गये, शव के घर मे आते ही पत्नी -बेटियों के चित्कार से उपस्थित सभी की आँखे नम हो गई ! आज उनका स्वर्णरेखा बर्निग घाट,भुइयाँडीह में दाह संस्कार किया गया ! स्वर्णरेखा बर्निग घाट में अडानी नई मुम्बई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सी.ई.ओ कैप्टन बी वी जी के शर्मा, टाटा मोटर्स मशीन स्पेयर्स परचेस के उच्च पदाधिकारी श्री देवाशीष मंडल, स्वास्थ्य मंत्री के राजनैतिक सलाहकार श्री जम्मी भास्कर, टाटा मोटर्स यूनियन के कमिटी मेम्बर श्री सैयद मन्नौवर ,टाटा मोटर्स कंपनी पदाधिकारी श्री सौम्य चौधरी, श्री राकेश सिंह ,श्री घनश्याम भारद्वाज, श्री गुलाम मंडल, श्री बी के सिंह , श्री एस पी दत्ता ,के के तिवारी ,अनूप चक्रवर्ती ,आर के प्रसाद , गांगुली ,के डी राव , अश्विनी तिवारी ,के एल गिरी , इंद्रपाल , मित्रा सहित टाटा मोटर्स कंपनी एवं तेलुगु समाज के कई गणमान्य जनो ने उपस्थित होकर श्रधांजलि अर्पित कर अंतिम विदाई दी।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : नौ दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का हुआ समापन, सम्मानित हुए पदाधिकारी, महाभण्डारा में उमड़े लोग

You may have missed