टाटा बेंगलुरु व यशवंतपुर ट्रेन का 27 से बदलेगा मार्ग
Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर। टाटानगर से बेंगलुरु व यशवंतपुर एक्सप्रेस एक महीने तक बदले मार्ग से चलेगी। रेलवे के अनुसार, 27 जून से 26 जुलाई तक दोनों ट्रेनों का परिचालन निड़दवोलु, भीमावरम, गुडिवाड़ा और विजयवाड़ा स्टेशन के बीच प्रभावित होगा। वहीं, पटना एर्नाकुलम, हटिया से एर्नाकुलम व बेंगलुरु समेत जसीडीह तांब्ररम, धनबाद एलेप्पी एवं बेंगलुरु गुवाहाटी ट्रेन का मार्ग रेलवे बदल रहा है। मालूम हो कि टाटानगर से बेंगलुरु व यशवंतपुर एक्सप्रेस को पहले से 30 जून तक बदले मार्ग पर चलाने का आदेश था। अब नए आदेश से आठ ट्रेनों के बदले मार्ग से चलने पर इससे टाटानगर व चक्रधरपुर समेत बिहार व ओडिशा स्थित विभिन्न स्टेशनों के हजारो यात्रियों को आवागमन में दिक्कत होगी।
Advertisements

