चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग की खुशी में ट्रैन में बंटी मिठाई

0
Advertisements

जमशेदपुर: जमशेदपुर से 23 सदस्यीय टीम मनोज सिंह सुशील कुमार सिंह एवं दिनेश सिंह के नेतृत्व में उज्जैन महाकाल दर्शन के लिये गयी थी आज वापसी के क्रम में चंद्रयान 3 के सफल लैंडिंग का लाइव प्रसारण ट्रेन में ही देखा जा रहा था। वैज्ञानिकों की इस अथक प्रयास अटूट विस्वास और दृढ़ संकल्प के फलस्वरूप 140 करोड़ भारतीयों के साथ साथ विश्व के देशों को भी गर्वान्वित होने के अवसर प्राप्त हुआ। इस खुशी पूरे कोच में मिठाई बांटी गई और भारत माता की जय का जयकारा लगा। इस पूरी टीम के लिए सागर जिला के सैनिक कल्याण पदाधिकारी कैप्टन रॉय ई सी एच एस के ऑफिसर इंचार्ज कर्नल प्रभात कुमार सूबेदार राजेन्द एवं रणजीत जी के सहयोग से तीर्थाटन टीम को पूड़ी सब्जी समोसा प्याजी कोल्ड ड्रिंक मिनरल वाटर एवं मिठाई उपलब्ध कराया गया था। सैनिकों के इस संस्कार और केयर को बी 4 कोच में सफर कर रहे यात्रियों ने भी सराहना की।

Advertisements
Advertisements
See also  चाकुलिया मॉब लिंचिंग में दूसरे आरोपी ने अस्पताल में दम तोड़ा

Thanks for your Feedback!

You may have missed