हैरान कर देने वाली करतूत सामने आई है, महाराष्ट्र में इस्तेमाल किए हुए मास्कों से बनाए जा रहे गद्दे,

Advertisements
Advertisements
Advertisements

महाराष्ट्र (एजेंशी): पुरे देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है. और कुछ लोग इस आपदा के समय अवसर तलास ने के फ़िराक में लोगो की जिन्दगी से खेलने से भी नहीं कतराते है. इस बीच महाराष्ट्र में सूत्रों के हवाले से खबर आई है की जलगांव जिले में कुछ लोगों की हैरान कर देने वाली करतूत को अंजाम दे रहे है. दरअसल हुआ ये है की जलगांव में गद्दों में रुई की जगह इस्तेमाल किए हुए मास्क को भरेजाने का काम चल रहा था. जिसकी सूचना मिलने पर प्रशासन भी हैरत में आ गया. एक तरफ कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार और प्रशासन लोगों को तमाम सावधानियां बरत ने को कह रही हैं. जलगांव जिले में गद्दों के अंदर इस्तेमाल किए हुए मास्कों का भरना कितना घातक हो सकता है. इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है.

Advertisements
Advertisements

जलगांव के एमआईडीसी पुलिस थाने को जब इस मामले का पता चला तो तत्काल पुलिस दलबल के साथ गद्दा बनाने वाले के कारखाने पहुंची, तो वहां देखा कि गद्दों में मास्क भरने का काम किया जा रहा था. पुलिस ने सेंटर के मालिक अमजद मंसूरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस कारनामे में गादी सेंटर के अलावा और कौन-कौन लोग शामिल हैं इसकी जांच की जा रही है. पुलिस को मौके से इस्तेमाल किए हुए मॉस्क का भंडार भी मिला है जिसे जला दिया गया है.

 

You may have missed