विजिलेंस टीम के द्वारा दो कंपनियों का औचक निरीक्षण किया

Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-अपर नगर आयुक्त के आदेशानुसार आज निगम की विजिलेंस टीम के द्वारा दो कंपनियों का औचक निरीक्षण किया गया ईस्टर्न कोटिंग एवं हाइड्रोक्रिंप कंपनियों में जांच दल द्वारा बोरिंग की जांच की गई एवं बोरिंग से संबंधित अनुमति से संबंधित कागजात मांगे गए साथ ही साथ उक्त कंपनी परिसर में पानी के अन्य स्रोत एवं रैन वाटर हार्वेस्टिंग के संबंधित स्थिति का जाएजा लिया गया । दोनो कंपनी में बोरिंग 6.5 ब्यास के मिले जबकि निगम क्षेत्र में 4.5 इंच की ही बोरिंग की अनुमति है। निगम द्वारा दोनो कंपनियों को नोटिस निर्गत किया जाएगा उसके उपरांत ही जुर्माना एवं अन्य कारवाई नगर पालिका अधिनियम 2011 के तहत किया जाएगा । अपर नगर आयुक्त श्री गिरिजा शंकर प्रसाद ने जल संकट को देखते हुए नगर निगम क्षेत्र सभी मकान एवं कंपनियों में शत प्रतिशत RWH अधिस्थापित करने एवं अवैध बोरिंग पर सकती से कारवाई करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया।

Advertisements
Advertisements
See also  कपाली में रंगदारी के लिए मोबाइल दुकानदार पर फायरिंग

You may have missed