सरला बिरला विश्वविद्यालय में ‘सुपर सैटरडे’ टॉक सीरीज की हुई शुरुआत…



लोक आलोक डेस्क/ रांची: चीसरला बिरला विश्वविद्यालय (एसबीयू) में सुपर सैटरडे फैकल्टी एंपावरमेंट टॉक सीरीज का शुभारंभ हुआ। इस विशेष श्रृंखला के पहले भाग में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) के महानिदेशक श्री असित साहा ने “GSI – 175 इयर्स एंड बियॉन्ड” विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने भूगर्भ शास्त्र और मानव जीवन के आपसी संबंधों पर प्रकाश डालते हुए भूकंप, बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए सामूहिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करने पर जोर दिया। साथ ही, उन्होंने स्वच्छ और अक्षय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

इस अवसर पर एसबीयू के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक ने टॉक सीरीज के आयोजन को विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। कुलपति प्रो. सी. जगनाथन ने कहा कि इस पहल से शोध और प्रोजेक्ट्स को नई दिशा मिलेगी तथा नवीनतम जानकारियां उपलब्ध होंगी।
कार्यक्रम में डीटूएल कंपनी के जय भारद्वाज और डॉ. राहुल ने क्लाउड लर्निंग प्लेटफॉर्म और ERP सिस्टम के फायदे गिनाए, जिससे कंटेंट अपलोडिंग और ऑडियो-वीडियो स्टोरेज आसान हो सके। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आरोही आनंद ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अरबिंद भंडारी ने दिया।
इस मौके पर एसबीयू के शिक्षकगण और शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता पर एसबीयू के प्रतिकुलाधिपति श्री बिजय कुमार दलान और राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
