सुनील शेट्टी ने दामाद केएल राहुल को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, बोले- ‘मैं बता नहीं सकता कि…’

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-सुनील शेट्टी के दामाद केएल राहुल 18 अप्रैल को अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस बीच सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी अथिया शेट्टी के पति की अनदेखी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘हम दोनों का कनेक्शन ऐसा है जिसे समझा नहीं सकता।’
केएल राहुल आज 18 अप्रैल को अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। वहीं इस खास मौके पर उनके ससुर और अभिनेता सुनील शेट्टी ने उन्हें बहुत ही हटके और खास अंदाज में जन्मदिन विश किया है। सुनील शेट्टी ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने बेटे अहान शेट्टी और दामाद केएल राहुल के साथ नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने अपने दामाद केएल राहुल संग अपनी बॉन्ड को लेकर भी बात की है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी ने भी उन्हें बेहद रोमाटिंक अंदाज में विश किया है।

Advertisements

केएल राहुल को सुनील शेट्टी ने किया बर्थडे विश
अन्ना सुनील शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए दामाद केएल राहुल के लिए बहुत ही प्यारा नोट लिखा है और फिल्मी स्टाइम में विश किया है। इस तस्वीर में सुनील शेट्टी को अहान शेट्टी और केएल राहुल के साथ सोफे पर आराम करते हुए देखे जा सकता है। तीनों कैजुअल कपड़े पहने हुए दिख रहे हैं। तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘यह मायने नहीं रखता कि हमारे लाइफ में क्या हो रहा है, बल्कि यह मायने रखता है कि हमारी लाइफ में कौन है… मैं खुशनसीब हूं की आप मेरे दामाद हैं… मेरे पास ऐसा कोई शब्द नहीं है, जिसे मैं ये बता सकूं की हम दोनों का कनेक्शन ऐसा है जो समझाया नहीं जा सकता। जन्मदिन मुबारक हो राहुल… लव यू बेटा।’
केएल राहुल को अहान शेट्टी ने भी किया विश
अहान शेट्टी ने भी केएल राहुल को खास अंदाज में विश किया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनके साथ एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में अहान शेट्टी और केएल राहुल को टहलते हुए देखा जा सकता है। तस्वीर शेयर करते हुए अहान ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे भाई केएल राहुल।’ बता दें कि केएल राहुल का पूरा नाम कन्नौर लोकेश राहुल है। भारत के लिए केएल राहुल ने साल 2014 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट क्रिकेट में, 2016 में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ वनडे और टी20 क्रिकेट में डेब्‍यू किया था। सुनील शेट्टी के दामाद केएल राहुल को लेकर बात की जाए तो वह अभी आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

सुनील शेट्टी का वर्कफ्रंट
फिलहाल बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग में बिजी हैं, जो ‘वेलकम’ और ‘वेलकम बैक’ का स्टैंडअलोन सीक्वल है। ‘वेलकम’ फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त में अक्षय कुमार, संजय दत्त, अरशद वारसी, परेश रावल, तुषार कपूर, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज और दिशा पटानी जैसे कई स्टार्स नजर आने वाले हैं।

Thanks for your Feedback!

You may have missed