सोना देवी विश्वविद्यालय के बीटेक और डिप्लोमा के छात्रों के लिए आयोजित किया जाएगा ग्रीष्मकालीन नियोजन प्रशिक्षण सत्र-



घाटशिला:- सोना देवी विश्वविद्यालय घाटशिला के बीटेक और डिप्लोमा के विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्म अवकाश के दौरान नियोजन पूर्व सत्र का आयोजन किया जाएगा. विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण एवं नियोजन इकाई ( Training एंड Placement cell) की संयोजक डॉक्टर नित नयना ने बताया कि विद्यार्थियों को विशेषज्ञों द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा. डॉक्टर नीत नयना ने बताया कि इस संबंध में रिज सॉफ्टवेयर के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी श्री सैमुअल राणा के साथ सहमति बनी है. यह कंपनी वैश्विक स्तर पर सॉफ्टवेयर बिजनेस से जुड़ी है. उनकी विशेषता आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में है. इस मौके पर कुलसचिव डॉक्टर गुलाब सिंह आजाद, प्राध्यापक पूजा तिवारी तथा दानिया अशरफ मुख्य रूप से उपस्थित थी.


