खेती कर अनाथ गरीब बच्चों को पाल रहे सुखदेव महाराज

0
Advertisements

गालूडीह। सलबनी के महामिलन सेवा आश्रम संघ के सुखदेव महाराज खेती कर अनाथ और गरीब बच्चों का लालन पालन विगत 20 वर्षों से कर रहे हैं। वह बच्चों को अपने आश्रम के हॉस्टल में रखकर उन्हें सभी तरह की शिक्षा से रूबरू करवा रहे हैं इस क्रम में बच्चों को खेती-बाड़ी , इलेक्ट्रिकल ,पाइपलाइन , मैकेनिकल , पशुपालन और नित्य संगीत सभी से प्रांगत बना रहे हैं। उन्होंने कहा की सभी बच्चे हॉस्टल में रहकर सरकारी विद्यालयों में जाकर पढ़ते हैं और उसके बाद सभी प्रशिक्षण समय-समय पर लेते रहते हैं इनका प्रशिक्षण देने के लिए बाहर से प्रशिक्षक आते हैं। इससे पहले लगभग 50 बच्चे यहां रहकर शिक्षा ग्रहण कर आज सफल इंसान बने हुए हैं और परिवार चला रहे हैं ।उन्होंने यह भी बताया कि इस माह मिलन सेवा आश्रम में घाटशिला, पटमदा ,पोटका प्रखंड के लगभग वर्तमान में 25 बच्चे हैं जो यहां निशुल्क रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और अनुशासित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ टेक्निकल सभी जानकारी किताब कॉपी आदि सभी को लेकर लगभग₹50 हजार खर्च होते हैं जिसमें उसे बहुत बड़ा सहयोग खेती बाड़ी पशुपालन करके मिल जाता है। जिससे वह बच्चों के खर्च की भरपाई आराम से करते हैं ।इसके साथ ही साथ समाजसेवी लोगों का भी समय-समय पर सहयोग मिलता रहता है । आश्रम में कुछ ऐसी भी महिलाएं हैं जो निःशुल्क आश्रम में रहकर बच्चों की देखभाल, मंदिर की साफ सफाई, खाना बनाना आदि कर रहे हैं।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed