सिदगोड़ा में स्टंटबाजों ने साइकिल सवार को ठोका
Advertisements
जमशेदपुर : सिदगोड़ा के रोड नंबर 28 में बाइक स्वार स्टंटबाजों ने मंगलवार को साइकल पर सवार महिला को धक्का मार दिया. घटना सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के रोड नंबर 28 में सुबह 11 बजे की है. घटना के समय सिवील मिस्त्री का काम करनेवाली न्यू उलीडीह की राखी तापे वेतन लेने के लिये ठेकेदार के पास जा रही थी. तब साइकिल सन्नी तापे चला रहा था और वह पीछे बैठी हुई थी. इस बीच ही अचानक से एक युवक बाइक से स्टंट करते हुये आया और साइकिल को पीछे से धक्का मार दी. घटना में राखी तापे को काफी चोटें आयी है.
Advertisements