छात्र नेता कार्तिक झा ने झारखंड सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारियों से प्रश्न पत्र लीक होने पर आक्रोश दर्ज की ! पूछा कि आखिर इतनी सुगम एवं कड़ी व्यवस्था होने के बावजूद कैसे हुई पेपर लीक?

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : 28 जनवरी 2024 को संपन्न हुई झारखंड सचिवालय की परीक्षा के पेपर 3 परीक्षा लीक हो चुकी है जिसके चलते आयोग को पेपर तीन की परीक्षा रद्द करनी पड़ी ।इसको लेकर आयोग ने शाम एक नोटिस जारी करते हुए इसकी पुष्टि की ।जैसे ही इसके बारे में सभी अभ्यर्थियों को जानकारी हुई सभी आक्रोशित हो गए ।झारखंड में एक तो यह परीक्षा 8 वर्षों के बाद हो रही है जिसके चलते सभी अभ्यर्थियों एवं युवाओं को खुशी थी ,परंतु कल के घटित इस घटना को सुनने के बाद सभी युवाओं को गहरा सदमा पहुंचा है।

Advertisements
Advertisements

इस विषय पर छात्र नेता कार्तिक झा ने एक वीडियो जारी करते हुए झारखंड सरकार के प्रति अपना आक्रोश दर्ज कराया है एवं साथ ही साथ झारखंड कर्मचारी चयन आयोग एवं सारे प्रशासनिक अधिकारियों से यह सवाल किया है कि आखिर इतनी सुगम व्यवस्था होने के बावजूद भी पेपर लीक हुई कैसे??

झारखंड की राजनीति भी इस विषय पर गरमा गई है ।पूरा विपक्ष ,सरकार को साधने में लगा हुआ है की सरकार से एक परीक्षा भी नहीं ली जा रही है । वहीं विपक्ष इस पूरे परीक्षा को रद्द करने की मांग कर इसकी सीबीआई जांच करवाने की मांग कर रही है।
अब आगे देखना है कि क्या 4 तारीख को होने वाली परीक्षा भी रद्द होगी इस पर आयोग क्या फैसला लेगा? क्या छात्रों को अभी और समय बेरोजगार होकर बिताना होगा।

Thanks for your Feedback!

You may have missed