कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय के निर्देशानुसार प्रतिदिन नियमित हो रहे हैं स्ट्रीट लाइट मरम्मती कार्य

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय के निदेशानुसार मानगो नगर निगम अंतरगर्त आज,रामकृष्ण कॉलोनी, नियर पायल सिनेमा, दाईगुट्टू, उलीडीह टैंक रोड, ओल्ड सुभाष कॉलोनी, न्यू सुभाष कॉलोनी, संकोसाई रामनगर,परमानन्द नगर, इत्यादि जगहों पर कुल 53 स्ट्रीट लाइट का मरम्मति कार्य कराया गया lसाथ ही कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा नगर प्रबंधक निशांत कुमार को सख्त निदेश दिया गया की सवेदक द्वारा किये जा रहे कार्यों का प्रतिवेदन प्रतिदिन संध्या 6 बजे तक उपलब्ध कराई जाए l एवं नाईट पेट्रोलिंग कार्य सम्बंधित सवेदको के साथ करते हुए स्ट्रीट लाइट मरम्मति कार्य पूर्ण कराने संबंधी निर्देश दिए गएl

Advertisements
Advertisements
See also  चाकुलिया में मॉब लिंचिंग की घटना के बाद भी नहीं थम रही बकरी चोरी की घटना, अब बड़ाम से दो लोगों को रंगेहाथ पकड़ा

You may have missed