औचक निरीक्षण में बिरसानगर थाना पहुंचे एसएसपी
Advertisements
जमशेदपुर : एसएसपी प्रभात कुमार बुधवार की आधी रात बिरसानगर थाने पर पहुंचे. अचानक औचक निरीक्षण में पहुंचे एसएसपी को देख थाना के पुलिसकर्मी भौचक रह गये. तब खुद बिरसानगर के थानेदार विवेक माथुरी मौजूद थे. बाकी पुलिसवाले थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे.
Advertisements
घंटे भर थाने पर रहे
एसएसपी ने थाना प्रभारी से कहा कि वे लोगों से ताल-मेल बनाकर काम करेंगे. इसी तरह से सीरिस्ता के बारे में भी कुछ दिशा-निर्देश दिया. करीब एक घंटे तक एसएसपी बिरसानगर थाने में रहे.