SRH vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का IPL में बड़ा कीर्तिमान, लीग के इतिहास में ऐसा करने वाली बनी दूसरी टीम…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आरसीबी ने एक ऐसा कारनामा किया है जो इससे पहले केवल एक ही टीम कर सकी थी।
आईपीएल 2024 का 41वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच की शुरुआत होते ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने एक खास लिस्ट में अपनी जगह बना लगी है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक ऐसा कारनामा किया है जो इससे पहले केवल एक ही टीम कर सकी थी।

Advertisements

RCB का आईपीएल में बड़ा कारनामा
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला जा रहा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल इतिहास का 250वां मैच है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल के इतिहास में 250 मैच खेलने वाली दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले ये कारनामा सिर्फ मुंबई इंडियंस की टीम ने किया था। हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अभी तक आईपीएल का एक भी खिताब नहीं जीत सकी है। आरसीबी ने 3 बार फाइनल तक का सफर तय किया है और उसे हर बार हार का सामना करना पड़ा है।
IPL में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीमें
मुंबई इंडियंस – 255 मैच
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 250 मैच
दिल्ली कैपिटल्स – 247 मैच
कोलकाता नाइट राइडर्स – 244 मैच
पंजाब किंग्स – 240 मैच

आईपीएल 2024 में आरसीबी का प्रदर्शन
हर बार की तरह इस बार भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शुरुआती 8 मैचों में से 7 मैचों में हार का सामना किया है। वह फिलहाल प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें पायदान पर है। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला जा रहा मैच के लिए काफी अहम है। आरसीबी इस मैच को हार जाती है तो वह प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी।

Thanks for your Feedback!

You may have missed