स्पीड ब्रेकर बना DSP के लिए काल, सड़क हादसे में गंवाई जान; जम्मू सीबीआई विंग में थी तैनाती…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-Jammu Kashmir Road Accident जम्मू के बीसी रोड क्षेत्र में बीते शुक्रवार देर रात को सड़क हादसे में सीबीआई जम्मू में तैनात डिप्टी सुपरीटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) रैंक के अफसर की मौत हो गई। डीएसपी मोटरसाइकिल पर सीबीआई कार्यालय पनामा चौक से अपने घर रात करीब 1030 बजे जा रहे थे। उसे समय बारिश और आंधी भी आ रही थी।
शहर के बीसी रोड इलाके में बीते शुक्रवार देर रात को हुए सड़क हादसे में सीबीआई जम्मू में तैनात डिप्टी सुपरीटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) रैंक के अधिकारी की मृत्यु हो गई। हादसा बीसी रोड में स्थित एक निजी स्कूल के बाहर जम्मू स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सड़क के बीचो-बीच बनाए गए स्पीड ब्रेकर पर पेश आया।
शुक्रवार रात साढ़े दस बजे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि डीएसपी सीबीआई प्रशांत शर्मा जो जम्मू के मांडलिक नगर पालोडा जानीपुर के रहने वाले थे। हादसे के समय वह मोटरसाइकिल पर सीबीआई कार्यालय पनामा चौक से अपने घर रात करीब 10:30 बजे जा रहे थे। उसे समय बारिश और आंधी भी आ रही थी।
प्रशांत शर्मा जैसे ही अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर बीसी रोड पहुंचे तो एक तीखे स्पीड ब्रेकर पर उनका मोटरसाइकिल फिसल गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
प्रशांत शर्मा को राहगीर ने जम्मू के राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए परिवार वाले पंजाब के निजी अस्पताल में ले गए। अस्पताल पहुंचने के दौरान डीएसपी की मृत्यु हो गई।

Advertisements

सीबीआई डीएसपी की सड़क हादसे में मौत के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे। जिनमें जम्मू साम्बा कठुआ रेंज के डीआईजी सुनील गुप्ता (आईपीएस) एसएसपी जम्मू विनोद कुमार अस्पताल पहुंचे और परिवार के साथ सांत्वना जताई।

नवाबाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी। शव का पोस्टमार्टम करवाया और परिवार को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया दिया।

रोड डिजाइनिंग अथॉरिटी के संज्ञान में लेगी मामला
डीएसपी डीएआर जम्मू अशोक कुमार ने बताया कि इस घटना का संज्ञान लेते हुए जम्मू पुलिस ने बीसी रोड पर बने इस स्पीड ब्रेकर के डिजाइन में बदलाव करने के लिए रोड डिजाइनिंग अथॉरिटी से बात की जाएगी।

इस स्पीड ब्रेकर पर पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं। भविष्य में हाथ से ना हो इसलिए जम्मू पुलिस प्रयास कर रही है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed