सरायकेला जिले में एसपी मुकेश लुणायत 1919 अपराधियों पर लगाएंगे नकेल…
सरायकेला:- सरायकेला-खरसावां में एसपी पदभार लेने के बाद से ही मुकेश कुमार लुणायत अपराधियों पर नकेल कसने की कोशिश कर रहे हैं. अब उन्होंने इसको लेकर ब्लू प्रिंट भी तैयार कर लिय है. पराधियों की सूची भी बना ली गई है. इस क्रम में कुल 1919 अपराधियों की सूची बनाई गई है. सभी पर नकेल कसने के लिए अलग-अलग तरह से पहल की जाएगी. जो अपराधी जिस लायक है उसपर उसी तरह से कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे दिया गया है. सभी अपराधियों की निरगानी के लिए भी 40 सदस्यीय टीम बनाई गई है.
जिले में सक्रिय रहने वाले अपराधियों की सूची भी तैयार कर ली गई है. सूची के हिसाब से ही उनपर कार्रवाई भी की डाएगी. सरायकेला-खरसावां जिले के अपराधियों की बात करें तो उनकी संख्या 1459 है. बाकी के जिलों के 379 अपराधी हैं. इसी तरह से झारखंड के कुल 81 अपराधी शामिल हैं.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों से सभी के खिलाफ प्रस्ताव मांगा गया है. जिसपर सीसीए लगाने की जरूरत है उसकी भी सूची तैयार कर देने को कहा गया है. डोसियर, निगरानी प्रस्ताव, बेल कैंसिलेशन के लिए प्रस्ताव, पीआईटी- एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रस्ताव मांगा गया है.