साउथ कोरियन एक्ट्रेस “यू जो यून” ने की आत्महत्या, रूम में मिला सुसाइड नोट

0
Advertisements

29 अगस्त 2022 को साउथ कोरियन एक्ट्रेस यू जो यून ने आत्महत्या कर ली है। 27 साल की इस एक्ट्रेस के परिवार ने उनके सुसाइड की खबर दी। खबरों के अनुसार यू जो यून ने अपने रूम में एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसे उन्होंने अपने पेरेंट्स के लिए लिखा है। बता दे की यू जो यून को tvN’s Big Forest और TV Chosun’s Joseon Survival Period में देखा गया था. Soompi की रिपोर्ट्स के अनुसार  यू जो यून काफी समय से यह कदम उठाने का विचार कर रही थीं। अपने सुसाइड नोट मे उन्होंने अपने पेरेंट्स, दादी, बड़े भाई से माफी मांगी है और वो क्यों जीना नहीं चाहती थी ये भी बताया है। यू जो यून के इस लेटर को परिवार की रजामंदी के साथ पब्लिक किया गया है।

Advertisements

अपने लेटर में उन्होंने अपने असफल ऐक्टिंग करिअर के बारे मे जिक्र किया है, और अपने परिवार को उन्हे इतनी अच्छी ज़िंदिगी  देने के लिए सुक्रियादा किया है। आगे उन्होंने अपने इस फैसले के लिए सबसे माफी भी मांगा है और अपने परिवार को हिम्मत रखने और उन्हे याद कर के न रोने की बात भी की है। उन्होंने बताया की ये कदम वो काफी सोच समझ के उठा रही हैं और इस विषय मे वो काफी वक्त से सोच रही थी।

उनके लेटर मे लिखा है “मैं और कुछ नहीं करना चाहती. आप जो कुछ करना चाहते हैं उसका होना एक आशीर्वाद होता है, लेकिन मैंने महसूस किया कि केवल उस चीज को करना मेरे लिए एक अभिशाप रहा।”  अंत मे उन्होंने अपने परिवार को धन्यवाद कर और सबको ई लव यू बोल सुसाइड कार लिया।

Thanks for your Feedback!

You may have missed