टाटानगर स्टेशन पर 15 अगस्त को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे दक्षिण पूर्व रेलवे आईजी,स्कैनिंग मशीन खराब देख लगाई फटकार

0
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- टाटानगर स्टेशन पर दक्षिण पूर्व रेलवे के आईजी सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त डीबी कसार शुक्रवार को निरीक्षण करने पहुंचे. रेल आईजी अपने वाहन सड़क मार्ग से जमशेदपुर पहुंचे थे. उन्होंने अपनी टीम के साथ टाटानगर स्टेशन में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने स्टेशन के इंट्री गेट पर सुरक्षा के लिए लगाए गए स्कैनिंग मशीन को बंद पाया. मशीन बंद देखकर उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों की क्लास लगाई. इसके अलावा इंट्री गेट से ही यात्रियों को बाहर निकलता देखा. उन्होंने तत्काल इंट्री गेट से यात्रियों को बाहर निकलने से रोकने का आदेश दिया. उन्होंने स्टेशन परिसर पर लगभग 45 मिनट तक निरीक्षण किया.

Advertisements
Advertisements

आरपीएफ प्रभारी समेत अन्य को किया जायेगा सम्मानित

रेल आईजी ने बीते दिनों टाटानगर आरपीएफ द्वारा नशाखुरानी गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किए जाने पर आरपीएफ टीम की सराहना करते हुए उनका हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि इस काम के लिए आरपीएफ थाना प्रभारी संजय कुमार तिवारी और पूरी टीम को सम्मानित किया जाएगा.

See also  आदित्यपुर : मुख्य सड़कों पर अवैध पार्किंग बना दुर्घटना की वजह, टोल ब्रिज मोड़ के आसपास बहुतायत अवैध पार्किंग, ट्रैफिक पुलिस मौन

Thanks for your Feedback!

You may have missed