पुलिस संस्मरण दिवस पर प्राणों की आहूति देनेवाले जवान किए गए याद

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर : शहर के गोलमुरी पुलिस लाइन में शनिवार को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया. इसका आयोजन पुलिस लाइन में स्थित स्मारक पर किया गया था. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एसएसपी कौशल किशोर पहुंचे हुए थे. मौके पर एसएसपी के अलावा सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत और ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग भी मौजूद थे. संस्मरण दिवस पर एसएसपी ने स्मारक स्थल पर शोक सलामी देकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर समारोह का भी आयोजन किया गया था जिसमें शहीद परिवार के सदस्यों को सम्मानित भी किया गया. इस बीच एसएसपी ने परिवार के सदस्यों से कहा कि वे उन्हें हर तरह का मदद करने के लिए तैयार है. किसी भी तरह की समस्या आती है तो वे आगे खड़े रहेंगे.
Advertisements

