Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- कोचस नगर पंचायत के समाजसेवी प्रियरंजन कुमार शर्मा ने रामचंद्र सिंह (रितेश सिंह) को सामाजिक उदमयी सेल के जिलाध्यक्ष बनने पर पुष्पमाला देकर बधाइयां दी। समाजसेवी ने कहा कि रामचंद्र सिंह पार्टी के लिए अपनी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। समाजसेवी ने यह भी कहा पहले अपनी राजनीति बूढ़े तथा युवाओं वर्गों के साथ रहकर समाज को एक साथ खड़ा कर एक धागे मे पिरोने का काम किया है। समाजसेवी प्रिया रंजन ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा प्रदेश अध्यक्ष अमित चौबे का सहृदय आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा हमें उन पर भरोसा है कि पार्टी को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। वही रामचंद्र सिंह ने जिला अध्यक्ष बनने पर कोचस प्रखंड के लहेरी, कपसिया ,सामल खैरा ,रेडिया, तथा कंजर ,जाकर कर अपने कार्यकर्ताओं तथा वहां के लोगो से मिल कर जानकारी अली। इस मौके पर उपस्थित होकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बधाइयां दी। बधाई देने वाले दीपक कुमार, अंशु तिवारी ,शनि देव राय ,अजीत शर्मा, विकास शर्मा, सहित अन्य पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisements

You may have missed