सामाजिक संस्था अस्तित्व और अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने लगाया नेत्र जांच शिविर

Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर (संवाददाता ):-सामाजिक महिला कार्यकर्ता श्रीमती मीरा तिवारी के नेतृत्व में आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 1के आनंदपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने नेत्र जांच करा कर इसका लाभ उठाया जिसमें 14 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया जिन्हें आगामी 2 सितंबर को पूर्णिमा नेत्रालय ले जाया जाएगा और फिर दूसरे दिन ऑपरेशन होने के बाद उन्हें उनके घर वापस पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत अस्तित्व की संस्थापक सदस्य और सचिव तथा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की जिलाध्यक्ष श्रीमती मीरा तिवारी ने सभी सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की। साथ ही कुछ नए सदस्यों को भी संस्था में शामिल किया गया। इस अवसर पर श्रीमति मीरा तिवारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपनी आंखों का इलाज साधन तथा पैसों के अभाव में नहीं करा पाते हैं कुछ बुजुर्ग लोग हैं जिन्हें मोतियाबिंद की समस्या रहते हुए भी हॉस्पिटल दूर होने की वजह से नहीं जा पाते ऐसे लोगों की मदद करना उनका उद्देश्य है इसलिए लगातार उनका नेत्र जांच शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में चलता रहता है पिछले साल भी आदित्यपुर क्षेत्र के कई वार्डों में शिविर लगाया गया और लाखों लोगों ने इसका लाभ उठाया उसके बाद कोरोना महामारी की वजह से पिछले 8 महीने से शिविर को स्थगित किया गया था अब चुकी करोना से राहत और लॉकडॉन में छूट की वजह से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आज से नेत्र जांच शिविर की शुरुआत की गई और यह पूरे सरायकेला जिले के प्रत्येक क्षेत्र में लगातार लगाया जाएगा अब यह एक अभियान का रूप ले चुका है और हमारा यह उद्देश्य और लक्ष्य है कि सरायकेला और पूर्वी सिंहभूम जिले के साथ है पूरे झारखंड को मोतियाबिंद मुक्त बनाना है जिसमें हमारे संस्था के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है और सभी बढ़-चढ़कर लोगों की मदद करने को सदा आगे रहते हैं आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस नेता और इंटक के प्रदेश सचिव श्री अंबूज कुमार को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य भूमिका में सुनीता मिश्रा, शांति देवी, सुबोध दुबे, कांग्रेस के रमाशंकर पांडेय,अंजनी दुबे,संजय गोराई,दिनेश गोराई,दिनेश महतो,धीरेन शर्मा,मनोरंजन,दिनेश दास,विकाश और ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

You may have missed