मॉनसून के प्रवेश करते ही गर्मी से मिली थोड़ी राहत

0
Advertisements

रांची : झारखंड में मॉनसून 19 जून की शाम को प्रवेश कर चुका है और मॉनसून के प्रवेश करते ही लोगों को राहत मिलने लगी है, लेकिन डालटेनगंज का पारा मंगलवार को 44.8 डिग्री पर है. वहां पर लू की थपेड़े चल रहे हैं. डालटेनगंज के लोगों को राहत अगले 2-3 दिनों के बाद ही मिल सकती है. मंगलवार की बात करें तो सुबह से ही हवायें चल रही है. धूप खिली हुई है, लेकिन लू की थपेड़ों से लोगों को राहत मिल रही है. अब तो लोग बस बारिश के होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

Advertisements

राज्य के जिले का तापमान एक नजर में

राजधानी रांची का तापमान मंगलवार को 37.8 डिग्री है जबकि जमशेदपुर का एक डिग्री ज्यादा 38.8 डिग्री पर है. इसी तरह से बोकारो का 39.1 डिग्री पर और चाईबासा का 39.4 डिग्री पर है. साहिबगंज और पश्चिमी सिंहभूम का तापमान गिरकर 36 डिग्री पर पहुंच गया है. इसी तरह से पाकुड़ का तापमान भी गिरकर 36.4 डिग्री पर पहुंच गया है. पलामू जिले की बात करें तो 44.3 डिग्री पर है.

जगन्नाथ प्रभू की रथयात्रा के दिन होती है बारिश
आम तौर पर जगन्नाथ प्रभू की रथयात्रा के दिन बारिश होती है. दो साल पहले की बात करें तो कोरोनाकाल के समय रथयात्रा के दिन बारिश नहीं हुई है. तब लोग कयास लगा रहे थे कि हर हाल में बारिश होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मंगलवार की बात करें तो मॉनसून के प्रवेश करने के बाद रथयात्रा के दिन बारिश होनी चाहिये.

Thanks for your Feedback!

You may have missed