एलबीएसएम कॉलेज में कौशल विकास कार्यक्रम का उद्घाटन

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर।एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर में मुख्य मंत्री सारथी योजना के तहत जीएंडजी स्किल डेवलपमेंट के द्वारा संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा राजेंद्र भारती, वित पदाधिकारी डा बीके सिंह एवं प्राचार्य डा0 अशोक कुमार झा के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में कस्टमर केयर एक्सक्यूटिव एवं आई टीहेल्प डेस्क नामक दो कोर्स का प्रशिक्षण विद्यार्थियों को निः शुल्क मिलेगा।मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा राजेंद्र भारती ने इस प्रकार के कार्यक्रम संचालन के लिए कॉलेज परिवार को बधाई दिया। इस निमित उन्होंने विश्वविद्यालय के द्वारा समुचित सहयोग का आश्वासन दिया। प्राचार्य डा अशोक कुमार झा ने स्वागत भाषण दिया एवं अतिथियों को अंग वस्त्र, पौधा से सम्मानित किया। डा झा ने जी एंड जी स्किल डेवलपर को आभार प्रकट किया कि उन्होंने एलबीएसएम कॉलेज में इस कोर्स को संचालित कर यहां के छात्रों को रोजगार हेतु लाभ का अवसर प्रदान किया है । विशिष्ट अतिथि वित पदाधिकारी डा बीके सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की। जी एंड जी स्किल डेवलपमेंट झारखंड के स्टेट हेड श्री गिरीश श्योरान ने एक्सेल प्रोग्राम , कस्टमर केयर एक्सक्यूटिव तथा आईटी हेल्प डेस्क आदि कोर्स की विशेष जानकारी छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को दिया। उद्घाटन समारोह का संचालन प्रो0 बिनोद कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन कोर्स कॉर्डिनेटर डा0 विजय प्रकाश ने किया। समारोह को सफल बनाने में में कोर्स ट्रेनर के रूप में वर्षा साहा, लवली , अनिमा किस्पोट्टा, खुशबू कुमारी उपस्थित रहे।इस अवसर पर डा विनय कुमार गुप्ता, डा दीपांजय, पुरुषोत्तम प्रसाद, डा मौसमी पॉल, संतोष राम, डा संतोष, डा सुधीर, डा रानी, ऋतु, डा जया कच्छप एवं प्रशिक्षण हेतु पंजीकृत 120 छात्र छात्राएं उपस्थित हुए।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed