सीतारामडेरा पुलिस ने धीरज को छायानगर से किया गिरफ्तार, थाना से हो गया था फरार

Advertisements

जमशेदपुर:- सीतारामडेरा पुलिस ने नाबालिग अपहरण के मामले में थाने से ही फरार होने वाले धीरज कुमार को थाना क्षेत्र के छायानगर से गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ एक अलग से भी मामला दर्ज कर लिया गया है. पिछले पांच दिनों के अंतराल में ही उसके खिलाफ दो मामले दर्ज हो गये हैं. धीरज भुइयांडीह के कल्याणनगर का रहने वाला है. उसके खिलाफ पुलिस ने दूसरा मामला दर्ज करने के बाद आज जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

Advertisements

नाबालिग लड़की का अपहरण का है आरोप

धीरज ने नाबालिग लड़की का अपहरण करने के मामले में थाने में 2 मई को सरेंडर किया था. इस बीच उसकी तबियत ठीक नहीं थी. इस कारण से पुलिस ने उसे थाना हाजत के बाहर ही रखा था. मौके पर पाकर 3 मई की सुबह वह अचानक से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. घटना के बाद शाम को ही पुलिस ने उसे गुप्त सूचना के आधार पर बस स्टैंड के निकट छायानगर में छापेमारी करके उसे गिरफ्तार कर लिया. वह अपने अपने एक दोस्त के यहां गया हुआ था.

See also  आदित्यपुर : शिव हनुमान मंदिर आशियाना के वार्षिकोत्सव पर 24 प्रहर अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ, गम्हरिया के बीडीओ हुए शामिल, किया पूजा अर्चना

You may have missed