Singham Again: रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स सिंघम अगेन से अजय देवगन का पहला लुक आया सामने, , दहाड़ते दिख रहे हैं सिंघम
Advertisements
Singham Again: रोहित शेत्त्टी निर्देशित फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म से कई सेलेब्स के लुक सामने आ चुके हैं और अजय देवगन का फिल्म से लुक सामने आ गया है. अजय देवगन के लुक का फैंस को इंतजार था. आज ये इंतजार खत्म हो गया है और रोहित शेट्टी ने अजय देवगन का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है.
Advertisements
रोहित शेट्टी ने अजय देवगन का लुक शेयर करते हुए लिखा- शेर आतंक मचाता है और जख्मी शेर तबाही. सबका फेवरेट पुलिसवाला. बाजीराव सिंघम वापस आ गया है. सिंघम अगेन.