11 दिनों में साइन की थीं 47 फिल्में, सब रहीं फ्लॉप… ‘आशिकी’ से स्टार बना ये एक्टर आज जी रहा गुमनामी की ज़िंदगी…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:किस्मत कब किसका साथ छोड़ दे, कोई नहीं जानता। ये पंक्ति बॉलीवुड अभिनेता राहुल रॉय पर बिल्कुल सटीक बैठती है। एक वक्त था जब वे रातोंरात सुपरस्टार बन गए थे, लेकिन वक्त ने ऐसा पलटा मारा कि एक स्टार आज गुमनामी में जीने को मजबूर है।


साल 1990 में महेश भट्ट की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आशिकी’ से राहुल रॉय ने डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके साथ थीं अनु अग्रवाल। फिल्म जबरदस्त हिट रही और राहुल रॉय देश के हर युवाओं के दिलों की धड़कन बन गए। स्टारडम ऐसा चढ़ा कि उन्होंने सिर्फ 11 दिनों में 47 फिल्में साइन कर लीं। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था—इनमें से एक भी फिल्म हिट नहीं हुई।
एक समय ऐसा भी आया जब उनके पास अस्पताल का बिल चुकाने तक के पैसे नहीं थे। साल 2020 में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उनकी हार्ट और ब्रेन एंजियोग्राफी करानी पड़ी। इलाज का खर्च इतना बढ़ गया कि वे कर्ज़ में डूब गए। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे मेडिकल खर्चों ने उन्हें आर्थिक तंगी में डाल दिया।
2006 में राहुल रॉय ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के पहले सीजन में हिस्सा लिया, जिसे बॉलीवुड अभिनेता अर्शद वारसी होस्ट कर रहे थे। उस सीजन में कश्मीरा शाह, राखी सावंत, रूपाली गांगुली और रवि किशन जैसे चर्चित चेहरे थे, लेकिन राहुल रॉय ने सबको पछाड़ते हुए शो का पहला विजेता बनने का खिताब हासिल किया।
भले ही राहुल अब फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं और एक वक्त उन्हें ‘फ्लॉप एक्टर’ भी कहा गया, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक नई शुरुआत की है। सलमान ख़ान के साथ फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आकर उन्होंने वापसी की कोशिश की है।
राहुल रॉय की कहानी ये बताती है कि शोहरत जितनी तेज़ी से मिलती है, उतनी ही जल्दी फिसल भी सकती है। लेकिन जो फिर भी उठ खड़ा हो, वही असली सितारा कहलाता है।
