श्री श्याम निशान पदयात्रा जमशेदपुर से खाटू धाम 12 मई 2024 को जमशेदपुर से प्रारम्भ हुई…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- द्वितीय श्री श्याम निशान पदयात्रा जमशेदपुर से खाटू धाम 12 मई 2024 को जमशेदपुर से प्रारम्भ हुई यह यात्रा जुगसलाई के रहने वाले श्याम प्रेमी राहुल शर्मा एक छोटे बच्चे यश कुमार 14 साल का बच्चा जो बचपन से असामान्य है उसके अच्छे स्वास्थ्य की अर्जी बाबा श्याम से लगाई है यह यात्रा उस बच्चे के नाम कर रहे हैं. आज 45वे दिन यात्रा 1800 किलोमीटर चलकर रिंगस पहुची और सभी श्याम प्रेमियों ने खूब गजे बाजे के साथ बाबा श्याम का स्वागत किया और बड़ी धूमधाम से रिंगस से 17 किलोमीटर खाटू धाम चलकर तोरण द्वार के पास खूब आतिशबाजी की और फिर बाबा श्याम के चरणों में निशान अर्पण किया यह यात्रा जमशेदपुर से प्रारम्भ होकर रांची बनारस इलाहाबाद कानपुर आगरा भरतपुर जयपुर होते हुए खाटू धाम पहुची रास्ते में जगह जगह श्याम प्रेमियो ने बाबा श्याम का स्वागत किया और श्याम नाम के जयकारे लगाये अब यात्रा अगले दिन सालासर बालाजी धाम के दर्शन करके अगले दिन जमशेदपुर के लिए रवाना होगी यात्रा में शामिल श्याम प्रेमियों में जमशेदपुर से आये कुमार रवीश, नितीश यादव जयपुर से संजय शर्मा, गुलाब शर्मा इत्यादि शामिल थे

Advertisements
Advertisements
See also  मौसम का मिजाज बदलते ही तापमान लुढ़का

Thanks for your Feedback!

You may have missed