कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ में श्रेयस तलपड़े निभाएंगे अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार, देखें लुक

0
Advertisements

Emergency New Poster: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. वो ही इस फिल्म का निर्देशन कर रही हैं. एक्ट्रेस फिल्म में इंदिरा गांधी का रोल प्ले करने जा रही हैं. उनका लुक और फिल्म का एक टीजर भी सामने आ चुका है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इसके साथ ही अब फिल्म से जुड़ी एक बड़ी स्टार कास्ट होगी और इसका लुक धीरे-धीरे सामने आ रहा है. हाल ही में आपने अनुपम खेर को एक दमदार किरदार के लुक में देखा था जिसमे वो क्रांतिकारी नेता जेपी नारायण का किरदार निभाते नजर आयेंगे.

Advertisements

 

और अब इस फिल्म के एक और किरदार से पर्दा उठ गया है. श्रेयस तलपड़े इमरजेंसी फिल्म में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.
कंगना ने फिल्म में श्रेयस के लुक का अनावरण करते हुए ‘इमरजेंसी’ का एक नया पोस्टर साझा किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “श्रेयस तलपड़े को इमरजेंसी में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में प्रस्तुत करना, एक सच्चे राष्ट्रवादी, जिनका राष्ट्र के लिए प्यार और गौरव अद्वितीय था और जो आपातकाल के समय एक युवा आगामी नेता थे….”

Thanks for your Feedback!

You may have missed