कांग्रेस नेता के धर्मपत्नी का श्राद्ध कर्म श्रद्धांजलि सभा संपन्न

Advertisements

दावथ / रोहतास (चारोधाम मिश्रा ):- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी पंडित गौरी शंकर मिश्रा के धर्म पत्नी कुन्ती देवी का 29 अप्रैल को हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया था।अपने पीछे एक पुत्र, एक पुत्री बहु नाती नातिन से भरा परिवार छोड़ गई। आज उनके पैतृक निवास दावथ में श्राद्ध कर्म एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसमें परिवार के सदस्य, रिश्तेदार, ग्रामीण ने भावभीनी श्रद्धांजलि दिया।श्रद्धांजलि सभा में पंडित भोलानाथ मिश्र, शंभू नाथ मिश्र(सेवानिवृत्त शिक्षक) संजय कुमार मिश्र( अधिवक्ता) आचार्य विजय कुमार मिश्रा, शशीकांत मिश्र, पुरंजय कुमार मिश्रा (पत्रकार) चारोंधाम मिश्रा( पत्रकार )मृत्युंजय कुमार मिश्र, सुनील कुमार मिश्र, विपुल कुमार मिश्र सहित कई लोग उपस्थित थे।

Advertisements

You may have missed