शिबशंभु डालेस्वर सेबा कमिटि ने मनाया गाजन पर्व…

0
Advertisements
Advertisements

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा अंतर्गत ब्रामनकुंडी स्थित डालेस्वर शिब मंदिर में गुरुवार को शिबशंभु डालेस्वर सेबा कमिटि ने गाजन पर्व मनाया.सुबह को मंदिर में महिलाओं ने उपबास रख कर पूजा किये ,पुष्पांजलि अर्पित किए.ब्रोतियों ने जीभ में त्रिशूल घोंप कर शिब के प्रति आस्था दिखाये. दोपोहर मे सेकड़ो भोक्ता व व्रतियों ने स्वर्णरेखा नदी में स्नान कर पूजा की.इसमें कोई महिलाएं भी शामिल थी. भोक्ताओं व व्रतियों को गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकालकर मंदिर तक लाया गया.भक्तो ने मंदिर की परिक्रमा कर उपवास तोड़ा. स्वर्णरेखा नदी में स्नान कर भक्ताओं ने पूजा की .बताया गया की कि डालेस्वर शिव मंदिर करीब 250 साल पुराना है. इस मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है.कई श्रद्धालुओं ने पेट के साईड में चाटू फोड़ कर चाटू के उपर आग जला कर पूरे गॉव में भर्मण करके शिब के प्रति आस्था दिखाए.इसके बाद रात में गोरियाभार मंदिर से एक किलोमीटर दूर बड़ातालाब से बड़ी धूमधाम के साथ मंदिर तक लाया गया भीड़ उमड़ी.देर रात में स्थानीय कलाकारों ने छऊ नृत्य किया। रात भर लोग छऊ नृत्य में शामिल रहे. कलाकारों ने शिव तांडव दिखाया.

Advertisements
Advertisements

गाजन पर्ब को सफल बनाने के लिए मंदिर कमिटी के अध्यक्ष आशीष महापात्रा, कोषाध्यक्ष बिपद भंजन खामराई,सचिब निगम महापात्रा,सुबल चंद्र प्रधान तथा सदस्य शामल प्रधान,असोक सोम शिबसंकर महापात्रा, अमल गोराई, सतोष देहुरी,बिमल माझी,सुभाष महापात्र,शामल माइटी,मलय बाड़ी आदि ने अहम भूमिका निभायी.

See also  एनआईटी जमशेदपुर में छात्रों के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर संवाद आयोजित

Thanks for your Feedback!

You may have missed