मैट्रोलॉजी ऑफिस में कार्यरत शशि संगीता बारा दुबई में ‘हॉट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड 2020’ के फिनाले में रैंप पर वॉक करतीआयेंगी नजर.

Advertisements

जमशेदपुर:- जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित लीगल मैट्रोलॉजी ऑफिस में कार्यरत शशि संगीता बारा दुबई में ‘हॉट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड 2020’ के फिनाले में रैंप पर वॉक करती नजर आयेंगी. यह ब्यूटी कॉन्टेस्ट 19 अक्टूबर, 2021 को दुबई में आयोजित की जाएगी. बता दे शशि संगीता बारा मूलतः रांची की रहने वाली है और जमशेदपुर के लीगल मैट्रोलॉजी आफिस में कार्यरत हैं. झारखंड की एकमात्र प्रतिभागी शशि संगीता बारा राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी. साथ ही छाऊ डांस भी इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर पेश करेंगी. शशि (52 वर्ष) का चयन करीब 25 हजार प्रतिभागियों में से किया गया. वो फाइनलिस्ट्स में सबसे ज्यादा उम्र की हैं.

Advertisements
Advertisements

इस अवसर पर श्रीमती शशि संगीता बारा ने कहा कि कनाडा के वेंकूवर में अपनी नई जॉब में व्यस्त मेरे बेटे आकाश (23 वर्ष) मेरे फिनाले के लिए बहुत उत्साहित हैं. कहा कि इस कॉन्टेस्ट में विश्व की 23 से लेकर 55 वर्ष के आयुवर्ग की सभी भारतीय विवाहित महिलाएं भाग ले सकती हैं.

See also  बिष्टूपुर की पूजा कालिंदी का मामला गहराया, एसएसपी से मिला कालिंदी समाज प्रतिनिधिमंडल

You may have missed