टाटा मोटर्स के एचबीटीएल प्लांट में सातवीं आरोग्यम कैंटीन शुरू, कर्मचारियों को मिलेगा पोषणयुक्त भोजन…



लोक आलोक डेस्क/जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के एचबीटीएल प्लांट में शनिवार को सातवीं आरोग्यम कैंटीन का शुभारंभ किया गया, जिससे कर्मचारियों को अब और अधिक स्वस्थ व पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध हो सकेगा। इस कैंटीन का उद्घाटन टाटा मोटर्स के एचआर हेड प्रणव कुमार, आइआर हेड सौमिक राय, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आरके सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर यूनियन के सभी ऑफिस बियरर और कमेटी मेंबर भी उपस्थित रहे।

पहले एचबीटीएल कैंटीन में केवल सामान्य आहार मेनू उपलब्ध था, लेकिन अब इसे आरोग्यम फूड मेन्यू के साथ अपडेट किया गया है, जिससे कर्मचारियों को स्वास्थ्यवर्धक और स्वादिष्ट भोजन की सुविधा मिल सके। जमशेदपुर प्लांट में कुल 13 कैंटीन संचालित हैं, जिनमें से अब सात में आरोग्यम फूड मेन्यू उपलब्ध होगा। इससे टाटा मोटर्स कर्मचारियों को संतुलित आहार प्राप्त होगा, जिससे उनका स्वास्थ्य और कार्यक्षमता बेहतर होगी।
