78 किलो गांजा के साथ सात लोग गिरफ्तार
जमशेदपुर (संवाददाता ):-जमशेदपुर पुलिस ने जिले के रास्ते बिहार तक हो रही गांजा की तस्करी का खुलासा किया है. पुलिस ने छापेमारी कर 78 किलो गांजा के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राजू दास, सचिदानंद बेरा, स्वपन कुमार गोराई, अभिषेक गिरी, राजदीप सिंह, मनसा रामदास और राजदीप सिंह शामिल है. सभी बहरागोड़ा और आस पास के रहने वाले है. जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी मुकेश लुणायत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ओडिशा से एनएच 33 होते हुए शहर में गांजा की तस्करी हो रही है. शनिवार को भी दो कार से गांजा की तस्करी होने वाली है. सूचना पर एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर नाकेबंदी की गई. इस दौरान कालिया डांगा के पास दो कार पुलिस को देखते हुए भागने का प्रयास करने लगी. पुलिस ने दोनो कार का पीछा करते हुए धर दबोचा. कार की तलाशी लेने पर दोनो कारों की डिक्की से कुल 78 किलो गांजा बरामद किया गया. ग्रामीण एसपी ने बताया कि पूछताछ में जानकारी मिली है कि सभी गांजा को आंध्रप्रदेश के विजयनगर से खरीदकर जमशेदपुर ला रहे थे जहां उन्हें किसी और के हाथों गांजा सौंपना था. यह गांजा शहर और आस पास के इलाकों में बेचना था. पुलिस को अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी मिली है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा 25 हजार रूपए किलो के हिसाब से गांजा को खरीदकर लाया जा रहा था. पूरे गांजा की बाजार को कीमत लगभग 30 लाख रुपए है.