नेताजी सुभाष मंच का गठन सामाजिक कार्य होगा मुख्य उद्देश्य
सरायकेला: आदित्यपुर स्थित राजस्थान मित्र परिषद भवन में सामाजिक कार्यों को गति प्रदान करने और सभी धर्म संप्रदाय के लोगों को एकजुट रखने के उद्देश्य से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचारों को आत्मसात करते हुए नेताजी सुभाष मंच का गठन किया गया। आदित्यपुर स्थित राजस्थान मित्र परिषद भवन में रविवार को समाज के प्रबुद्ध जनों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी ,जिसमें समाजिक समरसता स्थापित करने, लोगों को एकजुट करने, जाति भाषा और धर्म समुदाय के बंधन को अलग रख बेहतर समाज निर्माण के परिकल्पना के साथ नेताजी सुभाष मंच का गठन किया गया ,जिसमें सर्वसम्मति से सामाजिक कार्यकर्ता पीके नंदी को अध्यक्ष मनोनीत किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी, इस मौके पर मंच गठन का उद्देश्य कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य लोगों को बताया गया, अध्यक्ष पीके नंदी ने इस मौके पर कहा कि मंच गठन का एकमात्र उद्देश्य सामाजिक सद्भावना को बनाए रखना है, कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्थानीय वार्ड पार्षद सुधीर कुमार, नवल किशोर ,अचिंतो दा, सुजल घोष समेत अन्य लोग शामिल रहे