सरायकेला : द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां ने निवर्तमान उपायुक्त को विदाई देते हुए नव पदस्थापित उपायुक्त का किया स्वागत…

0
Advertisements

सरायकेला : द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत के नेतृत्व में निवर्तमान उपायुक्त अरवा राजकमल से मिलकर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई. मौके पर निवर्तमान उपायुक्त अरवा राजकमल के द्वारा प्रेस क्लब के अध्यक्ष और उनके सभी सदस्यों की तारीफ करते हुए कहा गया कि उनके कार्यकाल में प्रेस भवन तैयार हुआ. परंतु उसका उद्घाटन नहीं कर पाने का मलाल उन्हें रह गया है.

Advertisements

 

 

वहीं उन्होंने वर्तमान उपायुक्त से आग्रह किया कि प्रेस भवन को जल्द से जल्द बनवाकर सभी पत्रकारों को सम्मान दें. मौके पर निवर्तमान उपायुक्त अरवा राजकमल ने प्रेस क्लब के सदस्यों के साथ अपने पिछले 2 सालों के कार्यकाल की खट्टी मीठी यादों को साझा किया. उन्होंने प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत के सभी पत्रकारों को एक साथ लेकर चलने के प्रयास की सराहना की. मौके पर प्रेस क्लब के प्रतिनिधियों द्वारा नव पदस्थापित उपायुक्त रविशंकर शुक्ला का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इस अवसर पर प्रेस क्लब के प्रमोद सिंह एवं रासबिहारी मंडल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे.

See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

Thanks for your Feedback!

You may have missed