सरायकेला: अपराध कर्मी कलीम खान पर गोली चलाने वाले नामजद आरोपी को सरायकेला पुलिस ने किया गिरफ्तार! चल रहा था फरार, देसी कट्टा व जिंदा कारतूस किया बरामद, “देखें video…

0
Advertisements

Saraikela: सरायकेला पुलिस को अपराधिक घटना में शामिल फरार चल रहे अपराधी संजय सरकार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. फरार अपराधी संजय सरकार ने चढ़री बॉर्डर के पास अपराध कर्मी कलीम खान पर गोली चलाई थी.

Advertisements

video

बता से मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि सरायकेला पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की अपराधिक कांड में फरार चल रहा अपराधी संजय सरकार सरायकेला थाना क्षेत्र में अपराधिक घटना को अंजाम देने वाला है.

जिसके बाद पुलिस द्वारा एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें काले रंग की बिना नंबर प्लेट के अपाचे बाइक पर सवार अपराध कर्मी संजय सरकार को धर दबोचा गया.

दूसरी और मोटरसाइकिल चला रहा अपराधी कादिर मोमिन बाइक लेकर भागने में सफल रहा. पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर गिरफ्तार अपराधी संजय सरकार के पास से एक लोडेड देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया. मामले के संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि अपराधी संजय सरकार और फरार अपराधी कादिर ने 22 जून को कलीम खान पर चाडरी बॉर्डर के पास गोली मारी थी.

 

जिसमें वह घायल हो गया था. जिसके बाद कांड संख्या 79/22 दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था. एसडीपीओ ने बताया कि दोनों ही अपराधी गोली कांड में शामिल थे.वही फरार अपराधी कादिर मोमिन के गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किया जा रहा है.

बाईट-

हरविंदर सिंह (एसडीपीओ -सरायकेला)

Thanks for your Feedback!

You may have missed