सरायकेला: मंत्री चम्पई सोरेन ने बिरसा मुंडा स्टेडियम में किया झंडोत्तोलन, राज्यवासियों को किया संबोधित, नशा मुक्ति अभियान प्रचार रथ को किया रवाना, “देखें.video…

0
Advertisements

सरायकेला : झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने आजादी के 76वीं वर्षगांठ पर सरायकेला के भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम के प्राचीर से झंडोत्तोलन किया और तिरंगे की सलामी ली. इससे पूर्व मंत्री का उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं एसपी डॉ बिमल कुमार ने स्वागत किया. उसके बाद मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया. अपने संबोधन में मंत्री चम्पई सोरेन ने राज्य के लोगों को आजादी के 76 वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं दीं.

Advertisements

देखें video…

 

उन्होंने कहा देश के महान स्वाधीनता सेनानियों की वजह से आज हम आजादी का उत्सव माना रहे हैं. मंत्री ने देश के महान शहीदों की शहादत को नमन किया. उन्होंने कहा भारत देश बहुभाषी और अलग- अलग धर्म को मानने वाला देश है. देश को एक सूत्र में जोड़ने के लिए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान का निर्माण किया, जिस वजह से आज देश एक सूत्र में बंधा है और यही लोकतंत्र की खूबसूरती है. आगे मंत्री ने कहा आज अतीत से अपने गौरवशाली इतिहास को जानने हमारे देश के अमर शहीदों के विषय में जानने की आवश्यकता है. तरक्की के साथ संघर्ष के विषय में जानना होगा. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के भौगोलिक परिस्थिति को जानना होगा. मंत्री ने का झारखंड खनिज संपदाओं से भरा हुआ प्रदेश है झारखंड सोने की चिड़िया है यहां के कोयले से पूरे देश की बिजली जलती है यहां के यूरेनियम से देश और दुनिया की सामरिक शक्ति मजबूत होती है यहां के आयरन और पत्थर से पूरे देश और दुनिया को आर्थिक संबल प्रदान किया जाता है. झारखंड में ही सारंडा जंगल है जो एशिया महादेश का सबसे बड़ा खनिज संसाधन का स्रोत है, बावजूद इसके झारखंड के लोग आज भी पिछड़े हैं. आज भी ग्रामीण क्षेत्र काफी पिछड़ा है.

देखें video नशा मुक्त प्रचार रथ को मंत्री चंपई सोरेन ने किया रवाना….

 

See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

 

 

युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गांव को शहर से जोड़ने का राज्यव्यापी अभियान चल रहा है. 8000 पंचायत में मॉडल स्कूल बनाने की योजना है, ताकि गांव- गांव शिक्षा का अलख जगाया जा सके. ग्रामीण युवाओं को गुणवत्ता युक्त शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि आज देश आजादी के 77 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. कई सारी चुनौतियां हैं मगर कर्मवीर मुख्यमंत्री हर चुनौतियों को स्वीकार करते हुए राज्य को आगे ले जाने को लेकर कृत संकल्पित हैं. किसानों से लेकर बेरोजगार युवाओं तक रोजगार देने का काम किया जा रहा है. सरायकेला- खरसावां जिले में कृत्रिम सिंचाई योजना के तहत 13 हजार हेक्टेयर भूमि को संचित करने के योजना पर काम किया जा रहा है. जिले में अस्पताल की कमी थी मगर युवा मुख्यमंत्री के सोच की वजह से सदर अस्पताल को अत्याधुनिक बनाते हुए 100 बेड के अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 20 साल में झारखंड में जो नहीं हुआ आज युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में झारखंड तरक्की के आयाम गढ़ रहा है. 2 साल वैश्विक त्रासदी झेलने के बाद राज्य की अर्थव्यवस्था काफी तेजी से पटरी पर लौट रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार प्रयासरत हैं. राज्य के आदिवासियों- मूलवासियों के सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने की दिशा में काम किया जा रहा है. राज्य में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर नियुक्तियां निकाली जा रही है. सरकार राज्य के आदिवासी- मूलवासियों के लिए एक से बढ़कर एक योजनाएं ला रही है.

 

See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

 

मंत्री चंपई सोरेन ने सरकार द्वारा चलाए गए “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम की सराहना की और कहा इस योजना के तहत राज्य भर के जिला अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक गांव- गांव, जंगल- जंगल घूम- घूम कर लोगों की समस्याओं का निदान करने का काम किया. उन्होंने अभियान को धरातल पर उतरने के लिए जिला प्रशासन के प्रयासों की भी पुरजोर सराहना की. आगे मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि जिस राज्य के खनिज संपदाओं की वजह से देश और दुनिया तरक्की के आयाम गढ़ रहा है, उस राज्य के युवा मुख्यमंत्री ने अब यह संकल्प लिया है, कि यहां के खनिज संपदाओं पर पहला अधिकार यहां के आदिवासियों- मूलवासियों का ही होगा और उसी सोच के तहत राज्य सरकार नीतियां बना रही है. अंत में मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि पिछले 23 सालों में राज्य में जो नहीं हुआ, आज युवा मुख्यमंत्री की सोच की वजह से राज्य तरक्की के नए आयाम गढ़ने को आतुर है, जिसका परिणाम जल्द सामने नजर आएगा. स्वाधीनता दिवस के मौके पर नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने की दिशा में पहल करते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने एंटी नारकोटिक्स कैलेंडर का विमोचन किया. नशा मुक्ति को लेकर चलाये जा रहे स्लोगन प्रतियोगिता में अव्वल स्लोगन बनाने वाले सेंट्रल पब्लिक स्कूल आदित्यपुर के 11 वीं के छात्र केशव कुमार एवं परेड में बेहतर बैंड की प्रस्तुति देने के लिए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय राजनगर एवं गम्हरिया की छात्राओं को सम्मानित किया. साथ ही मंत्री चंपई सोरेन ने नशा मुक्ति अभियान को लेकर प्रचार रथ को रवाना किया.

1. live बाईट –

 

See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

चम्पई सोरेन (परिवहन मंत्री )

Thanks for your Feedback!

You may have missed